पुस्तकालय एवं वाचनालय

पुस्तकालय में प्रत्येक विषय की पर्याप्त संख्या में पुस्तकें संग्रहित हैं । छात्रों से आशा की जाती है कि वे उनका अधिकाधिक उपयोग करेंगें । पुस्तकालय इन-साइक्लोपीडिया के सम्पूर्ण एवं छात्रों के लिए बहुमूल्य सन्दर्भग्रन्थ पुस्तकालय में उपलब्ध है तथा वाचनालय में विभिन्न विषयों की पत्र-पत्रिकाएं भी उपलब्ध होती हैं । पुस्तकालय से केवल दो पुस्तक 15 दिन के लिए दी जायेगी । इसके पश्चात् निर्धारित अर्थदण्ड प्रतिदिन के हिसाब से देना होता है तथा जिज्ञासु छात्रों के लिए पुस्तकालय में बैठकर भी अध्ययन करने की सुविधा है ।

खेल-कूद

महाविद्यालय में फूटबल, बालीबाल, हांकी, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, बास्केट बाल, कबड्डी, कुस्ती आदि खेलों की समुचित व्यवस्था है, जिसके लिए सुदक्ष शारीरिक शिक्षा - शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है ।

अनुशासन

जीवन में सफल होने के लिए छात्रों में अनुशासन एवं उत्तरदायित्व की भावना का विकास करने के लिए अनुशासन आवश्यकता होता है । अत: प्रत्येक छात्र से यह अपेक्षा की जाती है कि महाविद्यालय की अनुशासन व्यवस्था में विद्यार्थी कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा जिनमे महाविद्यालय की उच्च परम्परा एवं गरिमा को छति पहुँचे ।

हास्टल सुविधा उपलब्ध है-

महाविद्यालय में दूर - दराज के छात्रों के लिए हास्टल की सुविधा भी उपलब्ध है ।

वाहन सुविधा भी उपलब्ध है -

सारी सुविधायें कैम्पस के अन्दर ही उपलब्ध है ।

कैम्पस के अन्दर ही बैंक की सुविधा है ।